Sambhal News :सांसद बर्क के घर के निकट पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, एएसपी ने लोगों को बांटी मिठाई

नखासा थाना के ही रिठाली और ऐंचोड़ा कंबोह के भवालपुर में भी पुलिस चौकी बन रहीं, संभल में 24 नवंबर को हिंसा के दौरान दीपा सराय क्षेत्र में भी हई थी पथराव व आगजनी की घटना

Sambhal News :सांसद बर्क के घर के निकट पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, एएसपी ने लोगों को बांटी मिठाई

संभल के दीपा सराय में पुलिस चौकी निर्माण के लिए बुनियाद खोदती जेसीबी मशीन

संभल। जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना से सबक लेकर संभल में शांति व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुटे पुलिस प्रशासन ने अब शहर के दीपा सराय में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से महज सौ मीटर दूर पुलिस चौकी का निर्माण शुरु कराया है। दुबई में बैठा संभल हिंसा का वांटेड गैंगस्टर शारिक साठा भी इसी इलाके का रहने वाला है। वहीं दीपा सराय का आतंकी कनेक्शन भी कई बार सामने आया है।

दीपा सराय में जाकर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस हिचकिचाती थी, उसी में अब पुलिस चौकी बन रही है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ दूर दीपा सराय के अजमल चौक पर सोमवार दोपहर को अचानक बुलडोजर पहुंचा तो इलाके के लोग यह सोचकर चौंके कि आखिर कि कार्रवाई के लिए पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची है।

नखासा थाना पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची इसके कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप सिंह भी वहां पहुंच गये। इसके बाद जमीन की नापजोख कर चूना डाला गया और जेसीबी ने खुदाई शुरु कर दी। बताया गया कि इस जगह पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरु कराया जायेगा। जैसे ही पुलिस चौकी निर्माण के लिए नीवं खुदाई का काम शुरु किया वैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने वहां मौजूद इलाके के लोगोंं को मिठाई का वितरण किया। बताया गया कि असमाजिक तत्वों पर लगाम और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी का निर्माण शुरु कराया गया है। इलाके के अमन पसंद लोगों को पुलिस चौकी बन जाने से सुरक्षा का एहसास होगा।

sambhal 1

हिंसा का वाटेंड शारिक साठा भी इसी इलाके का रहने वाला
नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में जहां पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है दुबई में बैठा गैंगस्टर शारिक साठा भी इसी इलाके का रहने वाला है। संभल हिंसा में पुलिस शारिक साठा का अहम रोल मान रही है। इसी के चलते अब हिंसा मामले में उसे वांटेड अपराधी बनाने के लिए कार्रवाई आगे बढ़ रही है। हिंसा के दौरान शारिक साठा के कहने पर हथियार मुहैय्या कराने वाला गुलाम भी दीपा सराय मौहल्ले का ही रहने वाला है। आतंकी कनेक्शन को लेकर भी दीपा सराय कई बार चर्चा में रहा है।

ये भी पढे़ं : संभल हिंसा मामले में अब तक 65 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, जानें वजह