मार्च में नौ दिन बंद रहेंगे बैंक, तिथि देखकर करें काम

हल्द्वानी, अमृत विचार: मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होता है। साथ ही इस माह में होली भी होती है। इसके साथ ही रमजान की शुरूआत भी इसी माह से हो रही है। ऐसे में इस बार मार्च त्योहार समेत अन्य कारणों से करीब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार और शनिवार को पड़ने वाले अवकाश भी शामिल हैं।
मार्च माह में इस बार पांच रविवार पड़ रहे हैं। दो, नौ, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार है। ऐसे में इन पांचों दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा आठ मार्च को दूसरा और 22 मार्च को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इन दोनों ही दिन बैंक बंद रहेंगे। इस बार रंगो का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जा रहा है।
इस दिन भी बैंक बंद रहेगा। साथ ही रविवार से रमजान शुरू हो रहा है। इस बार ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी। ध्यान रखें कि 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद की वजह से अवकाश है और साथ ही एक अप्रैल को वार्षिक खातों के बंद करने के लिए बैंकों में अवकाश रहता है। इस तरह से 30 मार्च से एक अप्रैल तक लगातार तीन दिन तक अवकाश रहेगा।
नगदी निकालने और जमा करने की समस्या नहीं
हल्द्वानी। ऑनलाइन बैंकिंग की वजह से अब लोगों के सामने नगदी निकालने और जमा करने की समस्या नहीं रहती है। इसके साथ ही अब यूपीआई की वजह से लोग एटीएम पर भी कम निर्भर हो रहे हैं। ऐसे में बैंक बंद होने की सूरत में भी लोगों को इन मामलों में आराम रहता है। हालांकि इसके अलावा बैंकिंग संबंधित अन्य कामों के लिए बैंक जाना जरूरी होता है। जिस वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है।