Bareilly: नाले में मिला युवती का शव, 28 दिन से थी लापता...परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

बरेली, अमृत विचार: 31 जनवरी को घर से लापता युवती का शव 28 दिन बाद गुरुवार को गहरे नाले में उतराता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। युवती के लापता होने के बाद उसके पिता ने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थाना क्षेत्र के गांव पीपल गौंटिया निवासी चंद्रपाल की 20 वर्षीय बेटी राखी हल्की दिमाग से कमजोर थी, वह 31 जनवरी को रात 8 बजे घर से लापता हो गई। परिजनों उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
इसके बाद उसके पिता ने 21 फरवरी को कैंट थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। फिर भी बेटी का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार दोपहर 1:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर एक नाले में किसी लड़की का शव उतरा रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से पहचान की। और कैंट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त राखी के रूप में हुई। पु
लिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राखी के पिता चंद्रपाल ने बताया कि वह मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। पहले भी कई बार घर से इधर-उधर चली जाती थी। 31 जनवरी को लापता होने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार दोपहर में खेत पर चंद्रपाल के बड़े भाई महिपाल चारा लेने गए थे। वहां कुछ मछली पकड़ने वालों ने उन्हें बताया कि तालाब में किसी लड़की का शव दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मासूम से दरिंदगी...पांच साल की बच्ची से झोलाछाप ने किया रेप, टॉफी के बहाने दुकान में ले गया था