बरेली: अर्बन हाट शुरू करने के लिए फिर निकाला टेंडर, कंपनी से होगा 30 साल का अनुबंध

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से करीब 157.67 करोड़ की लागत से बनवाए गए अर्बन हाट को शुरू करने के लिए एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। अफसरों के मुताबिक शर्तों पर खरी उतरने वाली प्राइवेट सेक्टर पार्टनर कंपनी के साथ अर्बन हाट चलाने के लिए 30 साल का अनुबंध किया जाएगा।
उद्योग विभाग की जमीन पर स्थानीय जरी-जरदोजी और हस्तशिल्प कारीगरों को सुविधाएं देने के साथ स्मार्ट सिटी कंपनी की आय का जरिया बनाने के उद्देश्य से अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर का निर्माण किया गया है। हाट परिसर में बाजार के साथ मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके। हालांकि काफी समय पहले निर्माण पूरा होने के बावजूद अब तक इसे चलाने के लिए कोई एजेंसी आगे नहीं आई है।
पिछले दिनों स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य की पहल पर चार कंपनियों ने अर्बन हाट चलाने में दिलचस्पी दिखाई थी। इसके बाद अब टेंडर में तकनीकी और फाइनेंशियल बिड की प्रक्रिया शुरू की गई है। पीएसपी के चयन के लिए बृहस्पतिवार से बिड प्रक्रिया शुरू होगी। तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खुलने में अंकों के आधार पर कंपनी का चयन किया जाएगा।
अर्बन हाट और हैंडीक्राफ्ट सेंटर चलाने को एजेंसी तय करने के लिए टेंडर निकाला गया है ताकि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जा सके- संजीव कुमार मौर्य, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 410 दिन बिना अवकाश लिए लापता सिपाही बर्खास्त, लापरवाही करने पर SSP की कार्रवाई