Golden Jubilee Year : घूमर घूमर घूमे रे... के बोल ने बांधा समां, सभागार तालियों से गूंजा
.jpg)
Ayodhya, Amrit Vichaar : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र-छात्राओं के एकल डांस से किया गया। एकल गायन में आशा भगवान बख्श पीजी कालेज की छात्रा ने घर मोरे परदेशिया.. ने श्रोताओं भावविभोर कर दिया। खाई के पान बनारस... के बोल पर छात्रों ने पूरी सभा को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं घूमर घूमर घूमे रे.. के बोल व क्रेजी किया रे पर छात्र-छात्राओं ने मनोहारी डांस किया। बीटेक के छात्रों ने मौजे मौजे ही मौजा ग्रुप डाँस में समां बांध दी।
छात्रों ने झूठे खाई थी कसम के बोल पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मनूचा की छात्राओं ने श्री गणेश देवा एवं नाट्य प्रतियोगिता में काली घोड़े नाल पर मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की निर्णायक डॉ प्रतिभा देवी, डॉ स्नेहा पटेल व डॉ रितिका मिश्रा रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्वर्ग जयंती समारोह को चार चांद लगा दिया।
छात्र - छात्राओं की प्रतिभा को दिशा देने की जरूरत : प्रो हिमांशु शेखर
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्यवक प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इनके अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं है बस इन्हें दिशा देने की जरूरत है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं में अपार प्रतिभा देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। मंच का संचालन सृजनिका मिश्रा एवं मीनाक्षी पाठक एवं अग्रिका ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ शाम्भवी शुक्ला, डॉ अंकित मिश्रा, डॉ शिवांश, डॉ अनुराग सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मंदिर को लेकर विधायक भाई व महिला में बहस : दोनों ने एक दूसरे पर जमीन कब्जाने के लगाए आरोप