रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हुए, कीव पहुंचे विदेशी नेता...देखें VIDEO

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हुए, कीव पहुंचे विदेशी नेता...देखें VIDEO

कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष पूरे होने के बीच सोमवार को यूरोप और कनाडा के कई नेता यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। इस दौरे से युद्धरत राष्ट्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण समर्थकों द्वारा कीव के प्रति समर्थन प्रदर्शित किया गया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो उन विदेशी आगंतुकों में शामिल थे जिनका रेलवे स्टेशन पर यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमक ने स्वागत किया। 

वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "यूरोप कीव में है क्योंकि यूक्रेन यूरोप में है।" उन्होंने लिखा, ‘‘अस्तित्व की इस लड़ाई में, केवल यूक्रेन का ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप का भविष्य दांव पर लगा है।’’ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, उत्तरी यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों सहित कई नेता युद्ध की वर्षगांठ से जुड़ी बैठकों में भाग लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति की नई नीतियों के बीच यूक्रेन को समर्थन देने पर चर्चा करने वाले हैं। कोस्टा ने रविवार को घोषणा की कि वह छह मार्च को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के 27 नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाएंगे जिसमें यूक्रेन बातचीत के एजेंडे पर शीर्ष में होगा। 

यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के तीन साल पूरे होने पर कीव के लिए यह एक संवेदनशील समय है, क्योंकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की युद्ध के प्रति अमेरिकी नजरिये में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए बदलावों के कारण तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय माहौल को देख रहे हैं। अमेरिकी नेता ट्रम्प ने युद्ध को जल्दी खत्म करने के अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश की है, हालांकि ऐसा करने के उनके तरीकों ने यूक्रेन और यूरोप में कई लोगों को चिंतित कर दिया है, जो मानते हैं कि उनका दृष्टिकोण रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति बहुत अधिक समझौतावादी है। 

रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच आमने-सामने की बैठक की तैयारी चल रही है, और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वे मास्को के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने और आर्थिक सहयोग को फिर से शुरू करने के लिए सहमत हो गए हैं। रविवार को, रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने देश की समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया कि मास्को और वाशिंगटन अगले सप्ताह के अंत में द्विपक्षीय वार्ता जारी रखेंगे, उन्होंने कहा कि रूसी और अमेरिकी पक्षों के बीच संपर्क जारी है। 

यूरोपीय संघ के नेताओं को डर है कि यूक्रेन के प्रति ट्रंप के रवैये से कीव के लिए प्रतिकूल समझौता हो सकता है और वे शांति वार्ता में दरकिनार कर दिए जाएंगे, इसलिए वे तेजी से बदलते माहौल के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में जुट गए हैं। यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक काजा कलास ने सोमवार को जोर देकर कहा कि अमेरिका यूक्रेन या यूरोप की भागीदारी के बिना युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई शांति समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप प्रशासन का रुख रूस के पक्ष में है।

ये भी पढे़ं : ट्रंप प्रशासन ने यूएसएड कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, 1600 को नौकरी से निकाला