शाहजहांपुर: गला दबाकर की गई जितिन की हत्या, चोट के थे निशान

शाहजहांपुर: गला दबाकर की गई जितिन की हत्या, चोट के थे निशान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव पृथ्वीपुर के जितिन का शव बोरे में मिलने के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। शरीर में चोट के निशान थे। परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी जितिन(23) का शव शुक्रवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर मिर्जापुर-ढाई मार्ग पर सड़क के किनारे खाई में प्लास्टिक के बोरे में शव मिला था। बोरे का मुंह बंद था। उसके सिर से खून बह रहा था। पिता सुरेश ने बताया था कि गुरुवार की रात नौ बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया और परिवार वालों से कहा कि खेत पर जा रहे है।

वह फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया था। उसे सुबह सात बजे फोन मिलाया तो मोबाइल बंद था। खेत पर उसके नहीं मिलने के बाद परिजन उसे तलाश कर ही रहे थे कि दोपहर एक बजे सूचना मिली कि एक बोरे में शव मिला है। सुरेश मौके पर गए तो देखा कि शव जितिन का ही था। उन्होंने बताया कि बेटे का कंबल, टॉर्च, मोबाइल, जूता और बाइक की चाबी नहीं मिली, हालांकि बाइक वह घर छोड़कर गया था।

परिवार वाले रंजिश से इंकार कर रहे है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि और शरीर में चोट के निशान मिले थे। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल नहीं मिला है। कॉल की सीडीआर निकलवाई जाएगी। बताया कि परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

आशंका... कहीं और की गई हत्या
पुलिस ने जिस स्थान पर शव बरामद किया है। वहां जमीन पर खून नहीं मिला है। सिर्फ बोरे में हल्का से खून लगा हुआ था। सड़क के एक मीटर दूर खाई में उसका शव पड़ा था। मौके पर खून के दाग न मिलने पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव को किसी वाहन से लाकर सड़क के किनारे रात में लाकर फेंका गया है।

मौके पर मोबाइल, टॉर्च, जूते आदि नहीं मिलने पर ये बात और पुख्ता हो रही है। उसकी शादी नहीं हुई थी। चर्चा है कि कही प्रेम प्रसंग में तो उसकी हत्या नहीं की गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पीलीभीत के दंपती से बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूटपाट