संभल: फर्जी बीमा पॉलिसी मामले में बैंक के दो डिप्टी मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार

एसपी ने किया गिरोह का खुलासा, बैंक पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद

संभल: फर्जी बीमा पॉलिसी मामले में बैंक के दो डिप्टी मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। जनपद संभल की रजपुरा और गुन्नौर थाना पुलिस ने फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक यस बैंक के दो डिप्टी मैनेजर भी हैं। आरोपियों के कब्जे से बैंक की पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, पॉलिसी क्लेम फार्म आदि बरामद किए हैं। एसपी ने गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह और उसके अपराध करने के तरीके के बारे में बताया।

एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा की अगुवाई में बीमे के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग की धरपकड़ के अभियान में गुरुवार को पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ा।  एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रजपुरा पुलिस ने गिरोह के सदस्यों शैलेंद्र कुमार निवासी गांव बड़की इग्लिश थाना पौथु पोस्ट टेमुरा जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल पता मकान नंबर 501 प्रगति गार्डेनिया थाना चुटिया जिला रांची (झारखंड), नितिन चौधरी  निवासी कोठियात देवीपुरा द्वितीय बुलंदशहर थाना कोतवाली बुलंदशहर , अभिनेश राघव निवासी बहलालैपुर थाना छतारी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया जबकि थाना गुन्नौर पुलिस ने कृष्ण अवतार शर्मा  निवासी अनूपशहर रोड बबराला , रवि शर्मा निवासी शिवपुरी लाइनपार बबराला , आकाश यादव निवासी शाहबाद चौराहा ईदगाह रोड कस्बा व थाना बिलारी मुरादाबाद को गिरफ्तार है। 

पकड़े गये लोगों में नितिन व अभिनेश राघव यश बैंक अनूपशहर में डिप्टी मैनेजर हैं जबकि शैलेंद्र ईस्ट इंडिया इन्वेस्टीगेशन कंपनी का का मालिक है। इनके कब्जे से विभिन्न बैंक की 2 पासबुक, 1 चेक बुक, 1 डेबिट कार्ड, 1 पॉलिसी क्लेम फार्म, 1 बैंक लेटर हेड व 3 छायाप्रति बैंक पासबुक, 6 वर्क केवाईसी ओपनिंग रिसिप्ट बैंक ऑफ बड़ौदा, 3 आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद किए हैं।

एसपी ने बताया कि बरामद अभिलेख विभिन्न राज्यों के लोगों से संबंधित हैं जो या तो खुद लाइफ इनशोर्ड हैं या उनके नॉमिनी है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्य फर्जी बीमा पॉलिसी कर रकम को हड़पते थे। बैंक के डिप्टी मैनेजर बीमा नामिनी के आये बिना ही चैक पर फर्जी हस्ताक्षर कर बीमा क्लेम की रकम निकाल लेते थे। एसपी ने बताया कि नॉमिनी चाहे दिल्ली का रहने वाला हो या कहीं दूसरी जगह का लेकिन गिरोह के लोग फर्जी दस्तावेज से उसका पता बबराला या निकटवर्ती किसी गांव का दिखाकर खाता यश बैंक अनूपशहर में खुलवाकर रकम हड़प लेते थे।