बदायूं: पेड़ से टकराकर खंती में पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल

बदायूं: पेड़ से टकराकर खंती में पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल

उसहैत, अमृत विचार। बारातियों को लेकर फर्रुखाबाद के कायमगंज से लौट रही प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई और अटेना पुल के मोड़ पर खंती में जा घुसी। तीन पलटे खाकर बस सीधी हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। हादसे में 20 बाराती घायल हो गए। दस लोगों को भर्ती कराया गया है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जिला बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव बांसबोझ निवासी आशीष पुत्र प्रेम प्रकाश की बुधवार को शादी थी। उनकी बारात सीमावर्ती फर्रुखाबाद जिला के कस्बा कायमगंज गई थी। गुरुवार सुबह आशीष अपनी दुल्हन को कार से लेकर गए जबकि 35 बाराती प्राइवेट बस यूपी 25 ईटी 9660 से कंपिल-उसहैत मार्ग से होते हुए वापस बरेली लौट रहे थे। थाना उसहैत क्षेत्र में अटेना पुल के पास बस एक पेड़ से हल्की छू गई। चालक नियंत्रण खो बैठा। गति ज्यादा होने की वजह से बस खंती में जाकर पलटी और तीन पलटे खाकर सीधी खड़ी हो गई। बस का चालक भाग निकला। बारातियों की चीख निकल गई। राहगीर और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से पुलिस ने बारातियों को बस से बाहर निकलवाया। गांव अटेना के प्रधान भंवरपाल की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। 

आठ घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस खंती में पलटने से 20 यात्री घायल हो गए। 10 घायल बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की शिवाजीपुर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र प्रेम शंकर, सुरेंद्र, थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव दमखोदा निवासी बिजेंद्र कुमार पुत्र राम स्वरूप, बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बांसबोझ निवासी देवेंद्र पाल, खूबकरन, मुरली सिंह पुत्र लाखन सिंह, पीतमराम पुत्र मदन लाल, तिलकराम, गांव मूसाघाट निवासी विपिन शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा, गांव एठपुरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र ओमपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 12 अन्य बाराती मामूली रूप से घायल हुए।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पहले युवक पर चाकू से हमला, शिकायत की तो घर पर कर दिया पथराव

ताजा समाचार

मुरादाबाद: फोटो खींचने के बहाने ली अंगूठी....फिर चकमा देकर फरार हुआ ठग
Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे