चौड़े किए जाएंगे लखनऊ-कानपुर हाईवे के फुटपाथ, 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चालक भर सकेंगे सुरक्षित रफ्तार
पीडब्ल्यूडी ने दो हाईवे की सड़कों को किया चिन्हित,सड़क होगी चौड़ी

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर फुटपाथ की सड़क चौड़ा किया जाएगा। इससे चालक 80 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुरक्षित वाहन चला सकेंगे। पीडब्ल्यूडी ने दो हाईवे की सड़कों को चिन्हित कर 17 फरवरी को टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जून तक दोनों हाईवे के चौड़ीकरण का काम पूरा होना है।
लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड आकार लेने के साथ हाईवे के फुटपाथ चौड़े होंगे। जून से एलिवेटिड रोड और हाईवे दोनों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सड़क मार्ग पर वाहनों की रफ्तार 80 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इस आधार पर लखनऊ से कानपुर के बीच 40 मिनट में सफर होने का दावा किया जा रहा है। 14 फरवरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एलिवेटिड रोड का हवाई सर्वे किया था। उन्होंने हाईवे को भी बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए थे। हाईवे का चौड़करण इंटरलॉकिंग से किया जाएगा।इस पर एक करोड़ 64 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
दोनों हाईवे पर विशेष मरम्मत के तहत सड़क चौड़ीकरण की दिशा में इंटरलॉकिंग कार्य को मंजूरी दी गई है। 25 फरवरी तक कार्य शुरू हो सकता है। यह कार्य पांच माह में पूरे करने होंगे। इससे वाहनों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सफर पर भी सुरक्षित रहेगा... ई सत्येन्द्र नाथ, अधिशाषी अभियंता, प्रांतीय खंड,लोनिवि, लखनऊ।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज : जुबैर के 'X' पर किए गए कथित पोस्ट मामले की सुनवाई 18 फरवरी को भी रहेगी जारी