अयोध्या: इसरो में चयन के बाद पहली बार अपने गांव पहुंची दीक्षा, स्वागत में उमड़ हुजूम, कहा- चंद्रयान जैसे मिशन का बनना चाहती हूं हिस्सा

अयोध्या: इसरो में चयन के बाद पहली बार अपने गांव पहुंची दीक्षा, स्वागत में उमड़ हुजूम, कहा- चंद्रयान जैसे मिशन का बनना चाहती हूं हिस्सा

हैदरगंज/अयोध्या, अमृत विचार। अंतरिक्ष में रिसर्च करके चंद्रयान जैसे मिशन का हिस्सा बनना चाहती हूं। देश को सशक्त राष्ट्र बनाने में अहम योगदान करके देश की सेवा करना चाहती हूँ। यह बातें सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में वैज्ञानिक हुई जाना बाजार की 24 वर्षीय बिटिया दीक्षा श्रीवास्तव ने कही। अपने स्वागत से अभिभूत दीक्षा ने कहा कि यह उनके लिए प्रेरणा है। 

देश के प्रतिष्ठित संगठन इसरो में दीक्षा श्रीवास्तव के वैज्ञानिक बनने के बाद प्रथम गांव आगमन पर स्वागत में गांव वासियों ने पलक पांवडे बिछा दिए। उसके पहुंचते ही जाना बाजार चौराहे पर क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने उसे फूल मालाओं से लाद दिया। चौराहे से घर तक 1 किलोमीटर के रास्ते में लोग स्वागत में जुलूस की शक्ल में ढोल नगाड़े़ बजाते हुए चल रहे थे। 

भीड़ में वैज्ञानिक बिटिया ने भी अपने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। अपनों के बीच में स्वागत से अभिभूत अपने माता-पिता परिजनों के साथ दीक्षा ने कहा यह पल कभी नहीं भूलूंगी। स्वागत करने वालों में सुरेंद्र वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, नीरज सिंह, भास्कर तिवारी, रामजी मोदनवाल, हरीराम, अवनीश श्रीवास्तव, अंजू, राजू गुप्ता सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे। घर पहुंच कर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें:-प. बंगाल विधानसभा के बजट सत्र से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के चार विधायक निलंबित, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

बरेली: जोगी नवादा गोलीकांड में भाजपा नेता के भतीजे समेत दो की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, वारंट जारी
Bareilly: 'केसरी' की मौत का कसूरवार गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन, PM रिपोर्ट ने खोली लापरवाही की परतें
मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि