Video: हवा के रास्ते एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र, जाम ने बढ़ाई मुसीबत
1.png)
Viral Video: आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे कॉमन है ट्रैफिक की समस्या। हर कोई इससे परेशान हैं। सड़कों पर हर तरफ लोगों से ज्यादा गाड़ियां दिखाई देती है। हर किसी के पास अपना एक पर्सनल व्हीकल है, जिससे वो यात्रा करना पसंद करते हैं। इसी वजह से सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है। इससे बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कोई शॉर्टकट तो कोई सिंगल जम्प कर जाता है। वहीं कुछ लोग जुगाड़ से काम चलाते हैं। लेकिन बात अगर किसी स्टूडेंट की जाए तो उसका दिमाग आम लोगों से ज्यादा चलता है और वो जुगाड़ करने में अव्वल होते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप को होश उड़ जाएंगे। शायद आपने ये सोचा भी नहीं होगा।
पैराग्लाइडिंग से एग्जाम देने पहुंचा छात्र
महाराष्ट्र के समर्थ महानगाड़े को एग्जाम में जाने के लिए देरी हो रही थी। भारी जाम और ट्रैफिक के चलते समर्थ को लग रहा था की वो एग्जाम नहीं दे पाएगा। ऐसे में उसने गजब का जुगाड़ लगाया और ट्रैफिक से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया। इसकी बदौलत वो वक्त पर एग्जाम सेंटर पहुंच गया। ऐसा कहा जा रहा है कि समर्थ अपने किसी निजी काम की वजह से पंचगनी आया हुआ था। जाम इतना ज्यादा लगा हुआ था की वहां से समय से निकल पाना मुमकिन नहीं था। उसके पास एग्जाम सेंटर में पहुंचने में केवल 15 से 20 मिनट का वक्त बचा हुआ था। एग्जाम छूटने न छूटे इसके लिए एडवेंचर एक्सपर्ट गोविंद येवाले मदद के लिए आगे आए।
https://www.instagram.com/reel/DF-WvaTMi9R/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
पैराग्लाइडिंग टीम ने छात्र से किया संपर्क
बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग की टीम ने समर्थ को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने का फैसला किया। समर्थ बी.कॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। वो हैरिसन फॉली पॉइंट पर एक गन्ने के जूस का स्टॉल चलाता है। पैराग्लाइडिंग की मदद से एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में पहले तो वो हिचके लेकिन कोई और चारा ना होने की वजह से वह मान गए। पैराग्लाइडिंग के जरिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचने का निर्णय लिया। वीडियो में पूरी टीम समर्थ को पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार करती दिखाई दे रही है। हैरिसन फॉली पॉइंट से पसारनी घाट सेक्शन होते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हुए देखा गया। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेः एनसीआर की इस बारात ने निगल ली घर की खुशियां, हर्ष फायरिंग से बच्चे की मौत