लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत के लिए रेलवे को ठहराया जिम्मेवार, जानें क्या कहा...

लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत के लिए रेलवे को ठहराया जिम्मेवार, जानें क्या कहा...

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत पर दुख जताते हुए इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया है। लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कल (शनिवार) रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गलती से कई लोगों की जान चली गई।

उन्होंने कहा कि रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंध के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर बहुत अफसोस है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

बदइंतजामी के कारण भगदड़ में हुई कई लोगों की मौत: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। संजय सिंह ने 'एक्स' पर कहा 'क्या हमारी ज़िंदगी की कोई अहमियत नही , दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के लिए कोई तो ज़िम्मेदार होगा।' उन्होंने कहा 'महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है 'मोक्ष मिल गया। अब सरकार कहेगी 'किसने कहा था स्टेशन आने को' इंसान बचे या मरे सरकार की छवि बची रहनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें:-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख