बरेली में गोलमाल! अफसरों की नाक के नीचे घटिया निर्माण, 10 लाख का काम 18 लाख में

बरेली, अमृत विचार: पीडब्ल्यूडी परिसर में अफसरों की नाक के नीचे फर्श का निर्माण करने के लिए मलबे को इस्तेमाल किया जा रहा है। शौचालय बनाने के लिए भी पुरानी ईंटें लगाई जा रही है।
पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड भवन परिसर में ईंट का फर्श है। बारिश के दिनों में यहां कीचड़ और जलभराव हो जाता है। इस समस्या की वजह से अब सीमेंटेड फर्श का निर्माण कराया जा रहा है। पुराने शौचालय को तुड़वाकर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। पुराने शौचालय के मलबे को ही फर्श का निर्माण करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरानी ईंटों से शौचालय की दीवार बनाई जा रही है। नियमों के मुताबिक फर्श के निर्माण के लिए ईंटों का रोड़ा डाला जाना चाहिए था लेकिन अफसरों की साठगांठ से मलबा डालकर गोलमाल किया जा रहा है।
विभाग के जेई ही नाम न छापने की गुजारिश करते हुए बताते हैं कि नियम के मुताबिक किसी भी निर्माण कार्य में सीमेंट और ईंट जैसी पुरानी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किसी हालत में नहीं किया जा सकता। विभागीय बाबू के मुताबिक यह काम 10 लाख में होना था लेकिन काम शुरू होने के बाद अलग-अलग मद में पैसा बढ़ाकर इसकी लागत 18 लाख पहुंचा दी गई है।
काम की मौके पर जांच की जाएगी। पुराना मलबा और ईंटों को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी नहीं है। अगर नियमों के विपरीत काम किया गया होगा तो कार्रवाई की जाएगी- भगत सिंह, एक्सईएन प्रांतीय खंड।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सड़क चौड़ा करने के लिए हटेगा वेंडिंग जोन, अतिक्रमणकारियों को भी भेजा जाएगा नोटिस