जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रो. उद्दीन ने एमबीपीजी के छात्रों को दी जानकारी
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: एमबीपीजी कॉलेज के गणित विभाग और कॅरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक कार्यशाला में आयोजित की गई। जिसमें गणित के विद्यार्थियों के लिए एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. इजहार उद्दीन ने गणित में कैंटर इंटरसेक्शन थ्योरम एंड इट्स एप्लीकेशंस पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों से परिचय कराया और इसके बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह सिजवाली, डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. चारू चंद्र ढोंडियाल, डॉ. सुन्दर कुमार आदि मौजूद रहे।