हमलावर बाघ को न पकड़ने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

हमलावर बाघ को न पकड़ने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

रामनगर, अमृत विचार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में तैनात दैनिक श्रमिक गणेश पर बीते गुरुवार को बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल श्रमिक का इलाज काशीपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इधर, इस घटना के विरोध में शुक्रवार को घायल वन कर्मी के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला पर्यटन जोन को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।  

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक माह पहले क्षेत्र के प्रेम सिंह पर भी बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। कहा कि वन्य जीवों के हमलों से क्षेत्र में कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ लोग इनका शिकार भी बन चुके हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगली जानवरों से ग्रामीणों को निजात नहीं दिला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वे अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन करते हैं तो अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया जाता है, लेकिन बाद में वे उन आश्वासनों को भूल जाते हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं। कहा कि जब तक बाघ को नहीं पकड़ा जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


 प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट पर भी नाराजगी जताई। कहा कि लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद विधायक एक बार भी मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने विधायक से विधानसभा में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कई घंटों तक वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिस पर ग्रामीणों ने और नाराजगी जताई।

जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई पर्यटक भी फंस गए। बाद में कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा और रेंजर प्रकाश चंद्र हरबोला मौके पर पहुंचे। डिप्टी डायरेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बताया कि कॉर्बेट की टीम बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर प्रयास कर रही है। धरना-प्रदर्शन के दौरान ललित उप्रेती, मुनीश कुमार, कौशल्या देवी, ललिता रावत, चिरंजीवी, मनोज चौधरी, महेश जोशी, तुलसी देवी, तारा बेलवाल, शांति देवी, किरन, जमुना समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।