पीलीभीत: शराब के नशे में एक दूसरे से भिड़े सगे भाई, धक्का-मुक्की में एक की मौत

मझोला/न्यूरिया, अमृत विचार। नशे की हालत में घर पहुंचे युवक ने परिवार वालों से गाली गलौज शुरू कर दी। छोटे भाई ने विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर परिजन घर से चले गए और फिर दूसरे दिन घर पहुंचे तो शव आंगन में पड़ा मिला। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। फिर पिता ने बड़े बेटे की मौत पर छोटे बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भिंडारा निवासी माखनलाल पुत्र झुन्नालाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 फरवरी की रात नौ बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। इस बीच उनका पुत्र बबलू उर्फ मुकेश (22) शराब के नशे में धुत होकर आया और अपनी पत्नी व अन्य परिजन से गाली गलौज करने लगा। इस दौरान उनके छोटे पुत्र प्रेम कुमार ने विरोध कर दिया। जिसके बाद दोनों बेटों के बीच झगड़ा होने लगा। मारपीट के दौरान शोर मचने पर परिजनों ने शांत कराने के काफी प्रयास किए गए। मगर, दोनों नहीं मानें। इस पर परिवार के सदस्य दोनों पुत्रों को छोड़कर बड़े भाई के घर चले गए। दूसरे दिन 13 फरवरी की सुबह जब घर आए तो देखा कि बबलू उर्फ मुकेश का शव आंगन में पड़ा है। फिर परिवार वालों संग मिलकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद जानकारी मिली कि छोटे बेटे प्रेम कुमार ने अपने बड़े भाई बबलू उर्फ मुकेश को धक्का दे दिया था। अनजाने में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।