Etawah में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार: एक के पैर में लगी गोली, आरोपियों ने महिला का पर्स लूटा था, ये सामान बरामद...
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर में शुक्रवार रात को स्थानीय थाना पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को जिला फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के ग्राम नगला छीते कठफोरी के रहने वाले अवनीश कुमार पुत्र फूल सिंह अपनी बहन सोनम के साथ अपने घर से स्कूटी से इटावा अपनी ननिहाल जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलाजनी ओवर ब्रिज के पास नीले रंग की अपाचे सवार दो लुटेरे उनकी बहन से पर्स छीन कर भाग गए थे। पर्स में रुपए, रेडमी 5G मोबाइल फोन, आधार कार्ड आदि थे। जिसका मुकदमा थाने में पंजीकृत है।
शुक्रवार की रात को जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी, सर्विलांस एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। तभी क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे को मुखबिर द्वारा उक्त लुटेरों द्वारा ग्राम मलुपुरा के पास हाईवे पर अन्य वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली। सीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, निरीक्षक अपराध नरेंद्र कुमार मिश्रा, उoनिo ललित किशोर चतुर्वेदी, उoनिo राजकुमार सिंह, कांस्टेबल शीशपाल अंकुश और मोहित ने घेराबंदी शुरू की। कुछ देर बाद नीले रंग की अपाचे पर सवार दो युवक आते दिखे जो पुलिस को देखकर ग्राम मलुपुरा जाने वाली नहर की पटरी पर मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो पुलिस पर दोनों बदमाश फायर झोंकने लगे।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे दोनों बदमाश मोटरसाइकिल सहित गिर गए। दूसरा बदमाश भागने लगा तो पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। नाम पूछने पर बदमाश ने सनी उर्फ महाकाल पुत्र विमलेश निवासी झिंगुपुरा थाना सैफई जबकि दूसरे ने अंशुल पुत्र सर्वेश निवासी नगला नवल थाना जसवंतनगर बताया। उनके पास से दो 315 वोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, तीन जिंदा 315 बोर कारतूस और रेडमी 5G मोबाइल फोन कीमत 29 हजार रुपए, एक बिना नंबर अपाचे नीले रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों लुटेरे बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन पर इटावा जिले के जसवंतनगर, सैफई सिविल लाइन फ्रेंड्स कॉलोनी थाने और सिरसागंज फिरोजाबाद थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों ने तीन फरवरी को थाना सिविल लाइन के अंतर्गत राधिका मैरिज होम विचारपुरा के पास ऑटो में बैठी महिला से पर्स छीनने की बात स्वीकार की।