Basti News: रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम पर लेखपाल संघ ने लगाया यह आरोप

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार को सदर तहसील परिसर में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बहादुरपुर के अगई भगाड़ ग्राम निवासी एक किसान से जमीन सम्बन्धित मामले में लेखपाल वेद प्रकाश दूबे ने जैसे ही रिश्वत हाथ में लिया तुरन्त एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लेकर चली गयी।
इस घटना के बाद से लेखपाल संघ द्वारा कोतवाली पहुंचकर एंटी करप्शन टीम का विरोध किया गया और कहा गया कि लेखपाल वेद प्रकाश दूबे ने कोई रिश्वत नहीं लिया है जबरन उनको गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की निष्पक्षता से जांच करायी जानी चाहिए। पुलिस और एंटी करप्शन टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:-लोकसभा में हंगामा: कांग्रेस सांसदों पर भड़के बिरला, कहा- आपने इतने साल शासन किया... सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं