बदायूं: घर से बाहर बस कचरा फेंकने गई थी पत्नी...इधर पति ने फांसी लगाकर दी जान

बदायूं, अमृत विचार। हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला कचरा फेंकने के बाद घर के बाहर गई थी। इसी दौरान उसके पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव बमनपुरा निवासी विपिन (24) खेती करते थे। मंगलवार सुबह वह बिस्तर पर सो रहे थे। उनकी पत्नी ने घर में झाड़ू लगाई। जिसके बाद कचरा घर के बाहर फेंकने को पत्नी ने विपिन को जगाया लेकिन वह नहीं उठे तो पत्नी खुद ही कचरा फेंकने के लिए घर के बाहर चली गईं। कुछ देर के बाद पत्नी वापस लौटी तो विपिन का शव फंदे पर लटक रहा था। पत्नी चिल्लाई तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची। परिजनों ने आत्महत्या किए जाने की बात कही लेकिन यह कदम उठाने का कारण नहीं बता पा रहे। युवक की पत्नी और ग्रामीणों से जानकारी करते शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा...जिले को दो जोन और पांच सेक्टर में बांटा