Barabanki road accident : महाकुंभ से वापस लौट रहा था परिवार, दुर्घटना में एक की मौत, आठ लोग जख्मी
.jpg)
Barabanki, Amrit Vichar : अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इनमें राजस्थान राज्य का एक परिवार भी शामिल है। जो कई धाम होने के बाद महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार पहला हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडर पास से परेवा गांव जाने वाले मार्ग पर हाथी पुरवा गांव के पास सोमवार देर रात हुआ। किसी वाहन चालक ने रात साढ़े 10 बजे एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में थाना क्षेत्र के ग्राम खंदरौली निवसी बाइक सवार गोलू उर्फ विकास (26) पुत्र किशन लाल रावत व अरुण (25) पुत्र नौमीलाल रावत गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया पर हालत गंभीर होने पर इन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां गोलू उर्फ विकास की मौत हो गई, वहीं अरुण की हालत गंभीर बनी है।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार राजस्थान राज्य के जयपुर जिला अंतर्गत चांदपुर निवासी नरेंद्र सैनी 35, पत्नी मीरा 32 बेटी हिया 10, चाची आशादरी 45 व चाचा सुरेश सैनी (50) के साथ तीन दिन पूर्व अपने घर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए कार से निकले थे। नरेंद्र सैनी ने परिवार के साथ सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद देर शाम अयोध्या में भगवान के दर्शन किए। मंगलवार की सुबह वह अपने घर वापस जाने के लिए निकले थे। सुबह करीब सात बजे इनकी कार कोटवासड़क के पास अयोध्या लखनऊ हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट भिजवाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ से आए परिजन उन्हें लेकर रवाना हो गए।
फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम मोकलापुर निवासी पूजा वर्मा सूरतगंज सीएचसी में आशा बहू हैं। सोमवार रात पति सुशील कुमार के साथ जिला अस्पताल एक मरीज भर्ती कराकर देर रात दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। फतेहपुर कस्बे में आजाद कालेज के सामने कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उछल कर सड़क पर जा गिरे पति पत्नी जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। जहां जरूरी उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार चालक मौेक से फरार हो गया।
डंफर और डीसीएम की टक्कर
वहीं फतेहपुर-रामनगर मार्ग पर सोमवार देर रात एक डंफर ने सामने आ रही डीसीएम में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। डंफर ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। डीसीएम चालक रईस आलू लोड कर गोरखपुर जा रहा था। रास्ते मे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवखरिया के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार डंपर से डीसीएम की सीधी टक्कर हो गई। तेज टक्कर से दोनों वाहन आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गए। डंपर का ड्राइवर राघवेंद्र गोंडा में मौरंग उतार कर वापस लौट रहा था। भागने को कोशिश करने पर राहगीरों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया।
यह भी पढ़ें- आस्था की कठिन डगर : गूगल मैप के सहारे अयोध्या पहुंचने की लगा रहे जुगत