भूमि पर मालिकाना हक की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार: गौलापार के बागजाला में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों, जल जीवन मिशन की पाइपलाइन, सड़क निर्माण और गांव को पंचायत चुनावों में पुनः शामिल करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम पारितोष वर्मा से मिला।
किसान महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बागजाला में दशकों से चल रहे विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग करते हुए प्रशासन से हरसंभव मदद की अपील की।
उन्होंने बागजाला को पुनः ग्राम पंचायत में शामिल करने, रुके हुए निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने और ग्रामीणों को घरों के निर्माण में राहत देने की मांग की। इस पर एसडीएम ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से डीएम को भी एक प्रस्ताव भेजा। किसान महासभा ने मांग की कि बागजाला के लोगों को उनके निवास स्थान पर भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे, किसान महासभा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश, पंकज चौहान, ललित मटियाली, पुष्पा भट्ट, मीना भट्ट आदि शामिल रहे।