अयोध्या: रुदौली के कुढ़ा सादात गांव में जला 10 बीघा गन्ना, फायर सर्विस ने पाया काबू

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। तहसील के कुढ़ा सादात गांव में अज्ञात कारणों से गुरुवार रात लगी आग में दस बीघा गन्ने की फसल जल गई। आग पर फायर सर्विस के जवानों ने काबू पाया।
गुरुवार की रात कोतवाली रुदौली के कुढ़ा सादात गांव में राम तीरथ के गन्ने के खेत में आग लग गई। आग ने दस बीघा गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर सर्विस यूनिट रुदौली को दी। आग पर फायर यूनिट ने काबू किया।
इस दौरान कुढ़ा सादात निवासी कमर जहां और रामकिशोर के गन्ने के फसल जल गई। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।फायर सर्विस यूनिट की सजगता से दर्जनों बीघा गन्ना का खेत जलने से बचा लिया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-महाकुंभ में पाकिस्तान से पहली बार आया 68 श्रद्धालुओं का जत्था, कहा- यहां आकर बेहद खुशी हो रही है