तेलंगाना: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरणविद् रामैया का निधन, सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खम्मम। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् ‘वनजीवी’ रामैया का शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से इस जिले के अपने पैतृक गांव रेड्डीपल्ली में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी जनम्मा और चार बच्चे हैं। प्रकृति के प्रति अपने गहरे प्रेम के लिए जाने जाने वाले रामैया ने अपना उपनाम बदलकर “वनजीवी” रख लिया था, जिसका अर्थ है “वनवासी”, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

अपने जीवनकाल में, उन्हें एक करोड़ (10 मिलियन) से अधिक पौधे लगाने और उनका पालन-पोषण करने का श्रेय दिया जाता है, जो पुनर्वनीकरण और हरित जीवन के प्रति व्यक्तिगत समर्पण का एक प्रेरक उदाहरण है। प्रकृति और समाज के प्रति उनकी असाधारण सेवा के सम्मान में, भारत सरकार ने उन्हें 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित 'वनजीवी' रामैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,“पद्म श्री वनजीवी रामैया का निधन एक बड़ा सदमा है। रामैया एक प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् थे, जिन्होंने एक करोड़ पौधे लगाए और गर्व से 'वनजीवी' को अपना उपनाम बना लिया। प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।” 

यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट

संबंधित समाचार