कानपुर के चमनगंज में एक जर्जर बिल्डिंग में लगी आग: 10 परिवार में मची अफरा-तफरी, दमकल व पुलिस ने सभी को निकाला बाहर

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र घनी आबादी वाले इलाके में शार्ट सर्किट से एक पुराने जर्जर मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। घटना के कारण क्षेत्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान भूतल में फंसे दो भाइयों के परिवार को सकुशल बाहर निकाला गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल आग की घटना से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
चमनगंज में मोहम्मद अली पार्क के पास घड़ी वाली मस्जिद के सामने मोहम्मद युसुफ और अब्दुल्ला का दो मंजिला जर्जर मकान है। मकान करीब सात से आठ दशक पुराना है। जिसके भूतल पर ही दोनों भाइयों का परिवार रहता है। गुरुवार दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से बेडरूम में आग लग गई जिससे आग पूरे मकान में फैल गई।
आग की देखें तस्वीरें...
इस पर दोनों परिवारों की महिलाओं और बच्चों ने शोर मचाया मकान से धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने परिवार की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालने के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के साथ ही फजलगंज, लाटूश रोड और कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना पर चमनगंज अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। इसके बाद वहां भीड़ लगाए लोगों को किनारे किनारे। पुलिसकर्मियों ने अग्निशमनन कर्मियों के साथ मिलकर एक-एक कमरे को चेक किया।
आग के कारण गृहस्थी का सारा सामान जल गया। जिससे दोनों पीड़ितों का लाखों का नुकसान हो गया। बिल्डिंग से धुआं निकलता देख मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए पुलिस ने एक तरफ का रास्ता बंद कर दूसरे रास्तों से यातायात को सुचारु किया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मान जोखिम कम करने को Nagar Nigam सीवर सफाई को कर रहा हाइटेक: क्रेट 2.0 रोबोटिक मशीन आएगी...