तिकोनिया व मंगल पड़ाव में बनेंगे दो नए वेंडिंग जोन

तिकोनिया व मंगल पड़ाव में बनेंगे दो नए वेंडिंग जोन

हल्द्वानी, अमृत विचार : नगर निगम सभागार में बुधवार को नगरीय फेरी समिति की बैठक हुई। इसमें शहर के विभिन्न वेंडिंग जोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

 नगरायुक्त ऋचा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 पूर्व निर्धारित वेंडिंग जोनों के अलावा दो नए वेंडिंग जोन तिकोनिया से क्रियाशील मंगल पड़ाव स्थित तांगा स्टैंड चिन्हित किए गए हैं ये नए जोन अब फेरी व्यवसायियों के लिए वैध वेंडिंग जोन के रूप में बनाए जाएंगे। नगरीय फेरी समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की कि कई फेरी व्यवसायी बिना वेंडिंग कार्ड के सड़क पर अव्यवस्था और जाम की वजह बन रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने एक उप समिति गठित करने की सहमति दी, जो इन फेरी वालों को चिन्हित कर बाजार क्षेत्रों में उनके फड़ लगाने पर रोक लगाएगी। बैठक में यह भी बात उठी की कुछ ठेलों पर शराब पिलाई जा रही है।

इस पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने ऐसे ठेलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मंजूरी दी और उनके वेंडिंग कार्ड को निरस्त करने का आदेश दिया। इसके अलावा, सभी ठेलों को आकर्षक और पारंपरिक डिजाइन में सजाने के लिए भी निर्देश दिए गए। बैठक में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, लीड बैंक मैनेजर केएन आर्या, सहायक लेखा अधिकारी गणेश भट्ट,  एई नवल नौटियाल, टीएस महेश पाठक, नगर परियोजना अधिकारी डॉ. आईपी पंत, फड़ फेरी समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।