CBSE Mental Health Workshop: बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई की पहल, ऐसे करें अप्लाई

CBSE Mental Health Workshop: बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई की पहल, ऐसे करें अप्लाई

CBSE Mental Health Workshop 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक वर्कशॉप आयोजित की है, जो की 12 फरवरी 2025 को होगी। इसका उद्देश्य छात्रों के मेटल हेल्थ में सुधार करना है। यह वर्कशॉप प्रिंसिपल, काउंसलरों और वेलनेस शिक्षकों के लिए है। जिसमें भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट को आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी यानी की मेंटल हेल्थ समस्याओं के संकेतों को पहचानने और छात्रों को उचित मेंटल हेल्प देने के प्रभावी तरीके सिखाए जाएंगे। अगर आप भी इस वर्कशॉप में हिस्सा लेना चाहते हैं तो CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर क्लिक करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

यह वर्कशॉप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के CBSE से एफिलिएटेड स्कूलों के प्रिंसिपल, काउंसलरों और वेलनेस शिक्षकों के लिए है। यह वर्कशॉप छात्रों के मेंटल हेल्थ के लिए उपयोगी तकनीकों और तरीकों को समझने में मदद करेगी। इसके जरिए वे एकेडमिक स्ट्रेस के दौरान छात्रों को होने वाले मेटल स्ट्रेस में हेल्प कर सकेंगे। वर्कशॉप 12 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 में आयोजित होगी। पार्टिसिपेंट के लिए एंट्री टाइम 9:30 बजे है।

CBSE ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा गया है, 'क्रिटिकल स्किल्स को मजबूत करने के लिए, CBSE दिल्ली-एनसीआर के CBSE से एफिलिएटेड स्कूलों में छात्रों के मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने पर एक ऑफलाइन वर्कशॉप आयोजित कर रहा है, जो प्रिंसिपल, काउंसलरों और वेलनेस शिक्षकों के लिए है। इस वर्कशॉप की मदद से पार्टिसिपेंट को मेंटल हेल्थ की समस्याओं की पहचान करने और छात्रों को प्रभावी रूप से आवश्यक मेंटल हेल्प देने के लिए साइकोलॉजिकल सपोर्ट दी जाएंगी।'

इन इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स को करेगा कवर:

-मेटल हेल्थ का महत्व
-मेंटल हेल्थ समस्याओं के लक्षणों की प्राइमरी पहचान
-क्राइसिस मैनेजमेंट  संकट प्रबंधन की रणनीतियां
-छात्रों को मेंटल हेल्थ सहायता देने के व्यावहारिक तकनीकें

इस वर्कशॉप का उद्देश्य मेंटल हेल्थ के मुद्दों के बारे में शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को जागरूक करना है और उन्हें यह सिखाना है कि वे किस तरह से छात्रों को इन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर मदद कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेः CA Foundation Result 2025: मार्च में जारी होगा सीए फाउंडेशन का रिजल्ट! ऐसे करें चेक

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री