विशाख जी ने संभाला लखनऊ जिलाधिकारी का कार्यभार, कहा- समस्याओं के निदान पर फोकस, होगा 'एक्शन'

लखनऊ, अमृत विचार। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अफसर विशाख जी ने रविवार को कलेक्ट्रेट में लखनऊ के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रेसवार्ता करके जनता की समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकता बताया। कहा प्रशासन का समस्याओं पर फोकस रहेगा, जो संज्ञान में आने पर फौरन कार्रवाई करेंगे। भूमाफिया भी चिह्नित किए जाएंगे। शहर में जाम की समस्या से निपटने की संबंधित विभाग के साथ योजना बनाकर काम करेंगे।
विशाख जी ने कोषागार में जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया और निरीक्षण करके जानकारी की। उनके साथ तत्कालीन जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी रहे। इसके बाद विशाख जी पत्रकारों से रूबरू हुए और सरकार की प्राथमिकता बताई। विशाख जी ने कहा कि उन्हें राजधानी में जिलाधिकारी बनने का यह अवसर मिला है। जो पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।
मुख्य फोकस जनहित के कार्यों पर रहेगा। जनता की शिकायतें व समस्याएं मिलने पर फौरन निस्तारित करेंगे। इन तक पहुंचने के लिए इंटरनेट मीडिया, समाचार पत्र व न्यूज चैनल को माध्यम बनाएंगे और संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करेंगे। राजस्व बढ़ाने पर काम करेंगे। रही बात भूमाफिया की तो टीम बनाकर इन्हें और इनकी गतिविधियों को चिह्नित करके कार्रवाई करेंगे। विशाख जी भदोही, चित्रकूट, कानपुर नगर व अलीगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें : अजीत सिंह यादव ने ट्रेन दुर्घटना में गंवाया हाथ, कभी कम नहीं हुआ हौसला, बोले-अर्जुन पुरस्कार ने बेहतर करने के लिए किया प्रेरित