बरेली: एलएलबी और एमकॉम की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एलएलबी और एमकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी। दूसरी मेरिट में सभी वर्गों में प्रवेश की कटऑफ जारी कर दी गई है। एलएलबी में जहां सामान्य वर्ग की कटऑफ 67.33 प्रतिशत तो एमकॉम की सामान्य वर्ग की कटऑफ 55.40 प्रतिशत तक …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एलएलबी और एमकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी। दूसरी मेरिट में सभी वर्गों में प्रवेश की कटऑफ जारी कर दी गई है। एलएलबी में जहां सामान्य वर्ग की कटऑफ 67.33 प्रतिशत तो एमकॉम की सामान्य वर्ग की कटऑफ 55.40 प्रतिशत तक पहुंची है। दोनों पाठ्यक्रमों में बची हुई सीटों पर प्रवेश इसी मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे।
दूसरी मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 19 और 20 नवंबर को संबंधित विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 20 और 21 नवंबर को फीस जमा करनी होगी। उसके बाद ईडब्ल्यूएस कोटे की मेरिट जारी की जाएगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर तक पूरी करनी है।
बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पहली ओपन मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी मेरिट जारी की गई है। पहली मेरिट में एलएलबी में 91 और एमकॉम में भी कई प्रवेश हुए थे। तीन दिन तक प्रवेश प्रक्रिया चली थी। दिवाली की छुट्टी के चलते प्रवेश प्रक्रिया रुक गई थी। अब दूसरी मेरिट जारी कर दी गई है। इस मेरिट में ही सभी विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा। अभी तीसरी मेरिट का कोई भी विचार नहीं है।
एलएलबी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी और एमकॉम में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मेरिट में शामिल किया गया है। सभी निर्धारित तिथि पर प्रवेश लेने विभाग में आ सकते हैं। इसके अलावा एमकॉम में स्वतंत्रता सेनानी (एफएफ), दिव्यांग (पीएच) और सैन्य कोटे (डीएफ) के सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश लिए जाएंगे।
ईडब्ल्यूएस वर्ग में प्रवेश के लिए 17 व 18 नवंबर को कुल 14 प्रमाण पत्र जमा हुए हैं। मंगलवार को पांच और बुधवार को नौ प्रमाण पत्र जमा हुए। इससे पहले करीब 50 प्रमाण पत्र जमा हुए थे। इस हिसाब से ईडब्ल्यूएस कोटे में भी एक सीट पर दो दावेदार हो गए हैं। इस वजह से इसकी मेरिट भी जारी की जाएगी। मेरिट जारी करने को लेकर 19 नवंबर को प्रवेश समन्वयक बैठक करेंगे।