बाराबंकी: मिली घरौनी, तो छलके खुशी के आंसू, राज्यपाल ने कहा- प्रॉपर्टी को लेकर होने वाले विवाद होंगे खत्म

बाराबंकी, अमृत विचार। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवास अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम शनिवार को शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम सहित सभी तहसील सभागर में आयोजित किया गया। जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को सशक्त बनाना है, जिनके पास अपने घरों का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल गरीब परिवारों को दबंगों के कब्जे और भूमि विवादों से सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें बैंक ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी सक्षम बनाएगी। घरौनी से प्रॉपर्टी को लेकर होने वाले विवाद खत्म होंगे। खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि इस योजना से लाखों विवादों का समाधान एक साथ हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी 15 ब्लॉकों में एक साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दो लाख 57 हजार से अधिक घरौनी वितरित की जाएंगी।
जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 500 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में स्वामित्व योजना, मेरी पंचायत ऐप और एम फॉर्म ऐप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल ने सभी को नशामुक्ति और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जॉइन मजिस्ट्रेट आर.जगत साईं, एडीएम इन्द्रसेन, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी वकर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
घरौनी मिली, तो छलके खुशी के आंसू
राज्यपाल के हाथों घरौनी पाते ही अपना घर का सपना स संजोने वाले गरीबों की आंखें खुशी के मारे डबडबा गईं। उन्होंने बताया कि गांव के घरों का अभी तक मालिकाना हक नहीं मिलने से परिवार में तमाम झगड़े हो चुके हैं। भाई ही भाई का दुश्मन बन गया है। लेकिन अब सरकार ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनी दी है। जिससे वह घर को अब अपना कह सकेंगे।
ब्लॉक प्रमुख ने वितरित की घरौनी
तहसील सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी और एसडीएम पवन कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुआ। जिसमें मौजूद ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 144 गांवों में 24 हजार पांच सौ घरौनी वितरित की जानी हैं। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना से लाभान्वित लोगों से वार्ता का लाइव प्रसारण देखा गया।