Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक

Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक

शुक्लागंज, उन्नाव, अमृत विचार। चम्पापुरवा निवासी एक ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे शिवम ने बुधवार को अपनी चचेरी बहन अंजू की हत्या कर दी। शिवम पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और इसका इलाज कानपुर के एक मनोरोग विशेषज्ञ से चल रहा था।

घटना के अनुसार, दोनों उपरी मंजिल के बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान अंजू ने शिवम को चिढ़ाते हुए 'पागल' कह दिया। इस बात से आहत होकर शिवम ने अपना आपा खो दिया और कहीं से करीब 4 किलो वजनी एक हथौड़ा लेकर आया। 

उसने अंजू पर ताबड़तोड़ वार कर सिर कुचल दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह मौके पर ही मर गई। घटना के बाद भी शिवम शांत भाव से घर में ही घूम रहा था। उसके पिता के घर लौटने पर ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवम को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आला कत्ल किया बरामद

हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को पुलिस ने बरामदे में पड़े सोफे के पास से बरामद किया जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और युवक से पूछताछ की।

2015 से चल रहा इलाज

शिवम के पिता शिव शंकर ने बताया कि उनके बेटे का 2015 से कानपुर के मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज चल रहा है अक्सर वह अजीब अजीब हरकतें करने लगता है।

अरे शिवम यो का कर दियो

शिव शंकर पैराशूट फैक्ट्री से शाम करीब 6:00 बजे वापस लौटे। इस दौरान जैसे ही वह उपरी मंजिल पर पहुंचे जहाँ अंजू का शव देखते ही उन्होंने कहा कि अरे शिवम यो का कर दियो और फफक कर रो पड़े।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 10 करोड़ के विकास कार्यों पर लगेगी मुहर, इन मुद्दों पर अधिकारियों को घेरने की तैयारी...

 

ताजा समाचार

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एग्जॉड्रियम 2024: कार्निवल नाइट में स्टूडेन्ट्स ने सजाये स्टॉल, प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
कासगंज : सात फेरों में सात जन्मों का हुआ साथ, दांपत्य सूत्र में बंधे 123 जोड़े
Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल
कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव