शाहजहांपुर: महिला आयोग की सदस्य बोलीं-नहीं बर्दाश्त करेंगे नारियों का शोषण
सामने आईं घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, तलाक सहित 13 शिकायतें
शाहजहांपुर, अमृत विचार। महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम एवं महिलाओं से संबंधित संचालित संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में महिला बंदियों की स्थिति भी जानी और महिला बंदियों के बच्चों को उपहार भेंट किए। उन्होंने राजकीय बाल गृह एवं शिशु गृह का भी निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी केंद्र जमौर में गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। ददरौल ब्लाक में आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व बीसी सखी की समस्याओं को भी सुना।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला संबंधी शिकायतों को सुना। जनसुनवाई कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, जमीनी विवाद, तलाक व अन्य सहित 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनपद में उनकी दूसरी जनसुनवाई है, उन्होंने कहा कि पहली जनसुनवाई की अधिकांश शिकायतें निस्तारित की जा चुकी हैं। सरकार द्वारा हर जनपद में जनसुनवाई कार्यक्रम कराए जा रहे, जिसमें स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है और आगे भी किसी भी महिला के प्रति शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समस्त पात्रों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी वंचित, कमजोर योजनाओं का लाभ लेने से रह न जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगली बार जनसुनवाई कार्यक्रम का और अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से महिलाओं के हित के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं का किसी प्रकार से शोषण न किया जाए तथा उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का अन्य शोषण बर्दाश्त न किया जाए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा से उपाध्यक्ष आरती सिंह, एसडीएम अभिषेक प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास वंदना सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, समाज कल्याण छात्रावास अधीक्षक श्रवण सिंह राना, एडीओ राघवेंद्र यादव, समाज कल्याण प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका, प्रभारी महिला थाना रश्मि, आरती भदौरिया जिला मंत्री महिला मोर्चा लखीमपुर ,ममता पाठक जिला मंत्री जिला महिला मोर्चा शाहजहांपुर, जिला उपाध्यक्ष आदिति सिंह, सम्मानित मीडिया बंधु व महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल