शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच वर्षीय के बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कटरा क्षेत्र में बोलेरो का अगला पहिया का टायर फट जाने से बोलेरो रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि बस में सवार यात्रियों के मामूली चोट आई है। इधर मोहम्मदी रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार बुजुर्ग घायल हो गया और घायल को मेडिकल कालेज लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिंधौली थाना क्षेत्र का मृतक था।
पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी नरेश कुमार परिवार के साथ बुधवार को दिन में 11 बजे कलान थाना क्षेत्र के गांव किलापुर बोलेरो से जा रहे थे। बोलेरो में आकुश सिंह, उनकी पत्नी सपना पुत्री शिवानी, पुत्र अक्षय और भावना, पत्नी अशुभ सिंह, उनका बेटा विराज सिंह सवार थे। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैमिकल फैक्ट्री के सामने बोलेरो का अगला टायर का पहिया फट गया। बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पहुंच गई। बरेली की ओर जा रही रोडवेज बस बोलेरो से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार लोगों में चीख पुकार मचने लगी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में सवार खून से लथपथ लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को कटरा सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने सभी घायलों को बरेली रेफर कर दिया। बरेली में इलाज के दौरान दोपहर अशुभ सिंह के 5 वर्षीय बेटे विराज सिंह को मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो और बस को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांच वर्षीय बालक विराज सिंह की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई और अन्य का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चालक बस छोड़कर भाग गया और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सैजना निवासी 60 वर्षीय रामसिंह यादव मंगलवार को 18 साल के पोते आशीष यादव के साथ मोहम्मदी क्षेत्र में रिश्तेदारी में बाइक से गए थे। दोनों लोग शाम साढ़े सात बजे मोहम्मदी से सिंधौली बाइक से आ रहे थे। रामसिंह अपने रिश्तेदार के घर चश्मा भूल गए थे। कुछ दूर आने के बाद उनको चश्मा की याद आयी। उन्होंने रास्ते में बाइक को रोकर अपने पोते को पैदल रिश्तेदार के घर चश्मा लेने के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया दस मिनट बाद पोता चश्मा लेकर वापस आया तो अपने दाता रामसिंह को खून से लथपथ सड़क के किनारे पाया। मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुची और घायल रामसिंह को मेडिकल कालेज भेज दिया। बुधवार की सुबह नौ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
सवारियों को दूसरी बस से बरेली भेजा
कटरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और बोलरों की टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया था। बस में करीब 25 सवारियां थी और शाहजहांपुर से बरेली जा रही थी। बस में सवार यात्रियों की मामूली सी चोट आई थी। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया था। क्रेन से बस और बोलेरो को सड़क के किनारे किया गया। यहां के डिपो के एआरएम को सूचना दी गयी। डिपो से दूसरी बस कटरा के लिए गई और सवारियों को बरेली भेजा गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चूहे मार दवा खाकर वायरल कर दी पोस्ट...पुलिस ने बचाई जान