Bahraich News : दूसरी कक्षा की छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ, मौत

Bahraich News : दूसरी कक्षा की छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ, मौत

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा तमोलिनपुरवा गांव में तेंदुए की दहशत ग्रामीणों की जेहन में बरकरार है। बुधवार को तेंदुए ने कक्षा दो में पढ़नी वाली छात्रा पर हमला कर दिया। जिसके बाद तेंदुआ छात्रा को खींच कर गन्ने के खेत में लेकर चला गया। हालांकि, परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ छात्रा को खेत में छोड़कर वहां से भाग गया, लेकिन तेंदुआ के हमले से घायल छात्रा ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा गांव निवासी बैजनाथ अपनी पत्नी और बेटी शालिनी (08) के साथ खेत को गए थे। परिवार के लोग खेत में काम करने लगे। तभी बगल के खेत में लगे गन्ने में तेंदुआ घात लगाये बैठा हुआ था। बालिका को देखते ही तेंदुए ने हमला बोल दिया और उसको जबड़े में दबोच कर गन्ने के खेत में ले गया। पिता और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बालिका को छोड़ जंगल की ओर चला गया।

हालांकि तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी। इस पर परिवार के लोग रोने लगे, आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ बी शिव शंकर को दी गई। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : एक दिन मारपीट और अगले दिन दुकान में लगी आग

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं