लखीमपुर खीरी: बहन की ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव...
मैगलगंज, अमृत विचार। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रहजनिया के निकट एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका बरामद हुआ है। शव की पहचान हरदोई जिले के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी इतवारी (35) के रूप में मिली है। वह पिछले कुछ समय से गांव रहजनियां निवासी अपने बहनोई के घर रह रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव रहजनिया के ग्रामीण बुधवार की सुबह खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच गांव के बाहर उनकी नजर एक पेड़ से लटके शव पर पड़ी। शव लटके होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे गांव के ही रामगोपाल ने शव की पहचान अपने साले इतवारी के रूप में की। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक इतवारी शराब पीने का आदी थी। उसके परिवार में विवाहित बहन के अलावा और कोई नहीं है, जिसके कारण वह अधिकतर रहजनिया गांव निवासी अपने बहनोई रामगोपाल के यहां रहता था।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल