Ayodhya News : 17 जनवरी से कुंभ स्पेशल व रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
28 फरवरी तक प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट तक होगा तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन
अयोध्या, अमृत विचार : महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा 17 जनवरी से 28 फरवरी के मध्य कुंभ स्पेशल एवं रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें 28 से 30 जनवरी को नहीं चलेगी।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04251 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए 40 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन प्रयाग से रात्रि 8:30 पर रवाना होगी व रात्रि 11:55 पर अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04252 अयोध्या कैंट से अपराहन 3:45 पर रवाना होगी व शाम 7:55 बजे प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 04253 फाफामऊ से अयोध्या कैंट भी 40 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन फाफामऊ से सुबह 11:15 बजे रवाना होगी व दोपहर 2:45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04254 अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रातः 6:15 पर रवाना होगी व 10:15 बजे फाफामऊ स्टेशन पहुंचेगी। रिंग स्पेशल गाड़ी संख्या 04255 प्रयाग जंक्शन-अयोध्या कैंट-लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होते हुए वापस प्रयाग जंक्शन जाएगी। यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन स्टेशन से सुबह 5:35 बजे रवाना होगी जो सुबह 10:10 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन रुदौली पर स्टेशन पर 11:29 बजे पहुंचेगी। प्रयाग स्टेशन पर यह रात 9:30 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti : स्नान-दान और दर्शन-पूजन के साथ धूमधाम से बनी खिचड़ी