Sitapur News : भतीजे की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया, फिर चाचा ने दे दी जान
सीतापुर, अमृत विचार : सकरन थानाक्षेत्र अंतर्गत अधवारी गांव में चाचा अजय कुमार चौहान (30) ने भतीजे अनुराग (05) की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद हत्यारोपी ने भतीजे का शव आम के पेड़ से फंदे पर लटका दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में अजय कुमार चौहान मानसिक विक्षिप्त है। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं में तस्दीक कर रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के मुताबिक, अधवरी गांव निवासी अजय कुमार चौहान संयुक्त परिवार में रहता था। मंगलवार को वह भतीजा अनुराग घर के आंगन में खेल रहा था। इस बीच अजय ने भतीज को गोद में उठाते हुए उसे गुब्बार दिलाने की बात कहते हुए अपने संग लेकर चला गया। काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटे तब परिजनों को चिंता सताने लगी। इसके बाद परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजे की तलाश में सभी गांव के बाहर पहुंचे तब उनकी नजर आम के पेड़ पर पड़ी। जिसे देख परिजनों की चीख निकल पड़ी। उनका कहना है कि आम के पेड़ पर अनुराग का शव फंदे से लटक रहा था और उसके ही बगल में अजय भी फंदे से लटकता मिला। चंद मिनट में ग्रामीाणों की भीड़ भी वहां एकत्र हो गई। जिसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फंदे उतारते हुए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अजय ने भतीजे अनुराग की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया। बाद में हत्यारोपी ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय कुमार चौहान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
ससुराल पक्ष ने अजय पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी
अजय की वर्ष 2023 में लखीमपुर खीरी से शादी हुई थी। बताते हैं कि विवाह के बाद अजय कुमार चौहान ने अपनी पत्नी को भी अमानवीय यातनाएं दी, इसी कारण वो घर छोड़कर चली गई। बाद में उसने अजय पर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी को लेकर वो पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें- KGMU की डॉक्टर ट्रामा में भर्ती, हालत गंभीर