बरेली वालों खबरदार! ये आदेश नहीं माना तो सड़क पर चलाना दूर...घर से भी नहीं निकलेगी बाइक 

बरेली वालों खबरदार! ये आदेश नहीं माना तो सड़क पर चलाना दूर...घर से भी नहीं निकलेगी बाइक 

बरेली, अमृत विचार। अगर आप भी शहर की सड़कों पर बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाने के आदी हैं, तो सावधान ! क्यों कि बरेली के डीएम ने जो नया आदेश जारी किया है, उसके लागू होने के बाद आप बाइक को सड़क पर चलाना तो दूर अपने घर की गली से बाहर नहीं निकाल पाएंगे। 

सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से बरेली प्रशासन ने 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' नीति को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत अब पेट्रोल पंप पर केवल उन्हीं वाहन चालकों को पेट्रोल मिलेगा, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा हो। पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य किया गया है। जाहिर है बिना पेट्रोल के तो आप बाइक चला पाने से रहे। लिहाजा जितना जल्दी हो सके हेलमेट पहनने की आदत डाल लें।

डीएम के निर्देश
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया है कि 26 जनवरी से पहले अपने पंपों पर सीसीटीवी कैमरे और 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' के होर्डिंग्स लगाएं। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बरेली सड़क हादसों में शीर्ष जिलों में शामिल
बरेली उत्तर प्रदेश के उन 20 जिलों में शामिल है, जहां सड़क हादसे सबसे अधिक होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतर हादसे उन चालकों के साथ होते हैं जो हेलमेट नहीं पहनते। प्रशासन का यह कदम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और हादसों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

क्या बोले वाहन चालक?
इस फैसले पर जनता की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ वाहन चालकों ने इस कदम का स्वागत किया है, तो कुछ ने इसे असुविधाजनक बताया है। हालांकि, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ इसे एक सकारात्मक और प्रभावी निर्णय मानते हैं, जो हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देगा।

सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता
प्रशासन की यह पहल सड़क हादसों को रोकने और जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अदालत को SSP से क्यों कहना पड़ा? 'लकीर की फकीर न बने पुलिस'

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक