बदायूं : बहन को देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

रविवार रात मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग स्थित गांव पड़ौआ के पास हुआ हादसा

बदायूं : बहन को देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

बदायूं, अमृत विचार। रिश्तेदार को देखकर राजकीय मेडिकल कॉलेज से लौट रहे दो युवकों की बाइक को ट्रक ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

थाना अलापुर क्षेत्र के गांव कुंडेली निवासी सुरजीत (25) पुत्र रामवीर हरदोई में रहकर नौकरी करते थे। वह रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी छोटी बहन नीलम को देखने के लिए अपने गांव निवासी अनीस कुमार (28) पुत्र नरसिंह के साथ बाइक से गए थे। बहन का हाल जानने के बाद वह सुरजीत और अनीस देर रात वापस अपने गांव लौटकर आ रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र मे गांव पड़ौआ और मंडी समिति के बीच तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सुरजीत की मौके पर मौत हो गई जबकि अनीस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल आया गया। जहां चिकित्सक ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि अनीस कुमार की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। परिजन अनीस कुमार को बरेली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कुछ लोगों का कहना है कि हादसा ट्रक से हुआ तो कुछ के अनुसार टक्कर मारने वाले वाहन के मारे में नहीं पता है। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : करंट से मजदूर की मौत, परिजनों ने चीनी मिल परिसर में जमकर किया हंगामा