मुरादाबाद : 'योगी जी इंसाफ दिलाओ'...पति ने ब्लॉक किया तो पोस्टर लेकर SSP कार्यालय पहुंची महिला

मुरादाबाद : 'योगी जी इंसाफ दिलाओ'...पति ने ब्लॉक किया तो पोस्टर लेकर SSP कार्यालय पहुंची महिला

मुरादाबाद। जनपद बरेली की महिला सोमवार को पति के फोटो नीचे योगी जी इंसाफ दिलाओ स्लोगन लिखा पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय ने धरना दे दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने घर से निकाल दिया और 8 महीने से उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर रखा है। आरोप है कि 6 साल के बेटे को भी घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि वह पति के साथ ससुराल में रहना चाहती है, लेकिन उसे घर में नहीं घुसने देता है। पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

1

बरेली की रहने वाली प्रिया रस्तोगी ने बताया कि उसकी शादी लगभग 8 साल पहले मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में कानून गोयान निवासी निशांत रस्तोगी के साथ हुई थी। शादी के 2 साल बाद एक बेटा भी पैदा हुआ, लेकिन पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके अलावा जेठ भी अभद्रता करता था। प्रिया ने बताया कि ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर उसने बरेली में अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन जब जेल जाने की नौबत आई तो ससुराल वाले उसके मायके पहुंचे और हाथ समझौता कर लिया। उसे प्यार से अपने साथ मुरादाबाद ले आए।

प्रिया ने बताया कि कुछ दिनों तक उसे बड़े सलीके से रखा, लेकिन एक बार रिपोर्ट खत्म होते ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रिया का कहना है कि वह 8 महीने से बरेली में अपने मायके में रह रही है। इस दौरान उसके पति ने पिछले 8 माह से उसका मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर रखा है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत