Indian Railway: 110 से अधिक ट्रेनें लेट, यात्री बेहाल...खुले प्लेटफार्म पर सर्द हवाओं से बेंच पर बैठना मुश्किल...
कानपुर, अमृत विचार। कोहरे के कारण दिल्ली कानपुर रेल मार्ग पर 110 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। सेंट्रल स्टेशन के खुले प्लेटफार्म पर सर्द हवाओं के कारण यात्रियों की ठंड से बुरा हाल है।
नई दिल्ली से कानपुर आने वाली ट्रेनें ऊंचाहार एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गरीब रथ, नीलांचल एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 100 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। इन ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्री परेशान हैं। सभी प्लेटफार्म खुले में होने के कारण सर्द हवाओं से बेंच पर यात्री बैठने से कतरा रहे हैं। ज्यादातर यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर शरण लिए हुए हैं।
बस अड्डे पर सन्नाटा, आज भीड़ की उम्मीद
ट्रेनों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी लेकिन शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर सन्नाटा रहा। दिनभर बसें खड़ी रहीं। प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिले के यात्री इक्का दुक्का ही रहे जिससे यात्रियों के इंतजार में बस अड्डा के बाहर बसें खड़ें रहीं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके कटियार का कहना है कि मंगलवार को मकर संक्रांति पर भीड़ आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Kanpur IIT छात्रा ने पूर्व ACP काे बताया जान का खतरा: कहा- माेहसिन के राजनीतिक और आपराधिक कनेक्शन...