शाहजहांपुर: पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनपद शाहजहांपुर की थाना सदर बाजार कोतवाली पुलिस टीम ने दो और तिलहर कोतवाली पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 1 किलो 940 ग्राम गांजा, 1320 रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
रविवार सुबह, शहबाजनगर तिराहे के पास से सदर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में अफसर खां उर्फ लल्ला, निवासी बीबीजई हददफ, निकट पक्का तालाब, थाना सदर बाजार कोतवाली और सोनू अवस्थी उर्फ पण्डित, निवासी घुसगवां, थाना निगोही को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों के पास से 4 किलो 718 ग्राम गांजा और 52,410 रुपये नगद बरामद हुए।
पूछताछ में तस्करों का खुलासा
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पास जो अलग-अलग बैग और थैलों में गांजा था, वह ट्रक ड्राइवरों से मंगवाया जाता था और शाहजहांपुर क्षेत्र में घूम-घूमकर बेचते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास से बरामद हुए रुपये गांजा की बिक्री से संबंधित हैं।
वहीं, तिलहर कोतवाली पुलिस ने बंथरा ओवरब्रिज के नीचे से मादक पदार्थ तस्कर राजेश गुप्ता, निवासी गांव घुसगवां, थाना निगोही को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 940 ग्राम गांजा और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त राजेश गुप्ता ने बताया कि वह हाजीपुर, बिहार से 6000 रुपये किलो के हिसाब से गांजा खरीदकर बैग में छिपाकर ट्रेन से लाता था और यहां आकर उसे 8000 रुपये किलो के हिसाब से बेचता था। उसे एक किलो पर 2000 रुपये का मुनाफा होता था। उसने यह भी बताया कि वह पहले वर्ष 2018 में नोएडा से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा