''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार

''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर उनको निशाना बनाने वाले भारतीय जनती पार्टी (भाजपा) नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह गंगा स्नान के लिए जाते रहे हैं। इसकी फोटो भी मैं शेयर कर सकता हूं। जो भाजपा नेता आरोप लगा रहे हैं, वह अपनी फोटो भी शेयर करें। कुछ कुछ पुण्य के लिए गंगा स्नान करते हैं, कुछ दान और कुछ पाप धोने जाते हैं। वो (भाजपा) पाप धोने के लिए जाएंगे, और हम पुण्य के लिए।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पार्टी मुख्यालय में एक कैलेंडर को जारी करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव की पूरी तैयारी है। भाजपा फिर एकबार हारेगी। उन्होंने सात सीटों पर हुए उप चुनाव को लूटा है। एक ही मशीन पर बार बार पुलिस के लोगों ने बटन दबाई है। कुंदरकी जैसे हालात मिल्कीपुर में भी हुए तो मैं हमारे कार्यकर्ता भी स्थिति को देखते हुए हर निर्णय को लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। भाजपा ने अपने विभागों के लूटने वाले मंत्रियों को वहां ड्यूटी पर लगाया है।

लखीमपुर खीरी में रामचंद्र मौर्य की मौत पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां की पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। पीडीए परिवार लोगों का अपमान हो रहा है। लोग पीड़ित, दुखी, अपमानित है। वहां की पुलिस पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम मानेंगे कि ये सरकार जातिवादी है।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर 

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश