मुरादाबाद : एक करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुरादाबाद : एक करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कुंदरकी (मुरादाबाद )अमृत विचार। एक करोड़ की चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। शनिवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में जिनके पास से पुलिस को 2.6 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद हुई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। दोनों तस्करों को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया है जब वह थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए चरस लेकर जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को पुलिस ने चरस सहित थाने ले आई और गहनता से पूछताछ की, पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया। अभी तक पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में एक तस्कर का नाम मुम्तियाज पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला ख्वाजा नगर ब्लॉक, कस्बा व थाना कुंदरकी जबकि दूसरे का नाम अब्दुल हकीम पुत्र अल्लादीन निवासी गांव गुरेर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद निकलकर सामने आया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खंगाले अपराधिक इतिहास में अब्दुल हकीम पर कुंदरकी थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज होने के साथ-साथ मैनाठेर थाने में गोवध अधिनियम के तहत पूर्व में दो मामले दर्ज होने पाए गए हैं।

ये भी पढे़ं : Moradabad : चार युवकों पर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंककर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज, मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता