मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल

मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल

लाहौर। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बना दिया है। पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन ने शनिवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारिक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने वीजा जारी करते समय पाकिस्तानी दूतावास प्रमुखों के लिए बांग्लादेश से मंजूरी लेने की अनिवार्यता को हटा दिया है। 

समाचार पत्र ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, हुसैन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। हुसैन ने कहा कि मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छुक है। पिछले दशक के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध संतोषजनक नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश, पाकिस्तान के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है, जिसका वह लाभ उठा सकता है। 

राजनयिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक क्षमता का उचित इस्तेमाल नहीं हो सका है। अब पाकिस्तान इसका लाभ उठा सकता है। लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मियां अबुजर शाद ने बताया कि 2023-24 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आपसी व्यापार 71.8 करोड़ डॉलर रहा है। 

ये भी पढ़ें : US wildfire : अब तक 16 मौतें, 150 अरब डॉलर की संपत्ति हुई स्वाहा...आग पर काबू पाने में अमेरिका के छूट रहे पसीने

ताजा समाचार

कासगंज: भरभराकर जमींदोज हुआ ईटों से बना लेंटर, दबकर तीन लोग घायल
कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी, 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब मिले, एक दिन का वेतन रुका
अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !