कानपुर में कोयलानगर चौकी से 50 मीटर दूर कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें...फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के कोयलानगर चौकी से लगभग 50 मीटर दूरी पर कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से धुआं उठता देख लोगों ने चकेरी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग से लाखों रुपये का हुआ नुकसान
चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में बर्रा 3 निवासी अंकुर त्रिपाठी उर्फ विशाल के कबाड़ के गोदाम त्रिपाठी इंटरप्राइजेज 135 ए एसबीआई समिति कोयला नगर राजपूत ढाबा के पीछे कबाड़ मार्केट में प्लास्टिक की गोदाम में भीषण आग लग गई। रविवार सुबह 5:00 बजे आग लगने से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची लपटे देख लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास रह रहे लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग की घटना नहीं हुई है। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने दूसरी एफआईआर में दर्ज कराए बयान...फोरेंसिक लैब भेजा गया ACP मोहसिन का मोबाइल