कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
साइबर अपराधियों ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिए
कानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने ग्राम पंचायत सचिव की विभागीय ई-मेल आईडी हैक कर 54 जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिए। जारी प्रमाणपत्रों में अधिकतर लखनऊ सहित अन्य जिलों के बताए जा रहे हैं। अब आईडी खुल भी नहीं रही है। सचिव ने कानपुर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घाटमपुर ब्लाक के कुरसेड़ा ग्राम पंचायत के सचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि विभागीय ई-मेल आईडी हैक होने पर उनके मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। 8 जनवरी को सुबह 8 बजे मोबाइल पर पहला मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि जन्म-मृत्यु का पासवर्ड रीसेट करने का लिंक आपके पंजीकृत मेल आईडी पर भेज दिया गया है।
5 मिनट बाद ही लॉगिन ओटीपी का मैसेज आया। इसके 5 मिनट बाद ही दोबारा लॉगिन के लिए ओटीपी मिला। जिसे लिंक करते ही धड़ाधड़ ओटीपी आने लगे। इसके बाद 10 मिनट के अंदर 54 प्रमाणपत्र जारी हो गए। उन्होंने पंचायती राज व सीएमओ कार्यालय फोन कर आईडी से प्रमाण पत्र जारी करने की बात पूछी तो इन्कार किया गया।
बाद में पता चला कि हैकर ने सीआरएस पोर्टल पर कुरसेड़ा की ई-मेल ही बदल दी है। बार-बार ओटीपी आने पर सचिव ने कंप्यूटर से आईडी बंद करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। सचिव के अनुसार जारी प्रमाणपत्रों में ग्राम पंचायत कुरसेड़ा का एक भी नहीं है।
अधिकांश प्रमाणपत्र लखनऊ व अन्य जिलों के हैं। सचिव ने ई-मेल आईडी हैक होने की जानकारी जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) को दी तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। उन्होंने अन्य सचिवों को अपनी लॉगिन आईडी की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
54 फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। अभी भी लॉगिन खुल नहीं रही है। अन्य पंचायतों के सचिवों को भी सचेत किया गया है। साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।- मनोज कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी