कानपुर के पनकी में चलीं धाएं-धाएं गोलियां: दो बदमाशों के पैर में लगी...घायल, तीसरा साथी भी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। पनकी पुलिस की शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान तीन ट्रांसफार्मर चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, तीसरा आरोपी भी दबोच लिया गया। आरोपियों पर बिल्हौर, पनकी, शिवराजपुर समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ शनिवार रात इंडस्ट्रियल एरिया में गश्त कर रहे थे। ए टू जेड पावर प्लांट के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक और कार को देख पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे। ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास के तिकोना पार्क के पास पुलिस ने घेर लिया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में ग्राम लहरिया जिला उन्नाव निवासी अमित भारद्वाज उर्फ छोटे और ग्राम केशवनगर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी शिवम चौरसिया के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने कार सवार अंकित अग्रहरि को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल दोनों आरोपियों को कल्याणपुर सीएससी भेज दिया। उनके पास से तीन तमंचे, चार कारतूस, तीन मोबाइल, चोरी के कॉपर के तार के 12 बंडल, 95 लीटर ट्रांसफार्मर तेल, इलेक्ट्रिक लोहा कटर और अन्य उपकरण बरामद किए।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चौथा साथी प्रांशु सोनकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश में टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर और तेल चोरी की कई घटनाएं कबूली हैं। ये लोग पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी के माल का भंडारण करते थे।