Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में अवसाद ग्रस्त युवक ने भाजपा सरकार व राम मंदिर को लेकर अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक रोडवेज में संविदा कर्मी था, जो कुछ माह पहले हुए एक्सीडेंट के बाद से घर पर बैठा हुआ था।
रावतपुर गांव निवासी विशाल कुमार रोडवेज में संविदाकर्मी था। मई 2024 में एक एक्सीडेंट के दौरान पैर में चोट लगने के बाद से वह घर पर बैठा है।
काम न होने व आर्थिक तंगी को लेकर विशाल पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। शुक्रवार को विशाल ने भाजपा सरकार व राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देख हरकत में आई पुलिस ने युवक की जानकारी जुटा उसे गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।