लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी/मैगलगंज, अमृत विचार: थाना मैगलगंज के गांव रहजनियां स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन और दो युवकों के बीच कटे-फटे नोट देने को लेकर विवाद हो गया। नाराज दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित सेल्समैन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

घटना शुक्रवार की रात कही 08:30 बजे हुई। गांव रहजनिया स्थित देशी शराब की दुकान पर शाहजहांपुर के गांव इस्माइलपुर निवासी ओमवीर उर्फ प्रमोद यादव सेल्समैन है। सेल्समैन ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे उसकी दुकान पर हरजनियां निवासी अक्षय व रजनीश  नाम के दो युवक आए। शराब लेने के बाद उसे कटे-फटे नोट देने लगे। उसने नोट बदलकर देने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद होने लगा।

इस पर दोनों युवक भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए नोट दूसरे देकर चले गए। कुछ देर बाद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। उसने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।

गल्ले में रखी कुछ नकदी निकाल ली। शोर-शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग आ गए। इस पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। हमलावरों की पिटाई से उसे चोटें आई हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : काफिला रोकने को कलक्ट्रेट गेट पर ताला देख भड़की पल्लवी पटेल, पुलिस अफसरों को फटकारा